यीशु मसीह के पवित्र वचन | पवित्र बाइबल वचन, पवित्र बाइबल नया नियम पुस्तक | holy bible

23 फ़िरौन ने इस पर भी ध्यान नहीं दिया, और मुँह फेर के अपने घर चला गया। 24 और सब मिस्त्री लोग पीने के जल के लिये नील नदी के आस पास खोदने लगे, क्योंकि वे नदी का जल नहीं पी सकते थे। 25 जब यहोवा ने नील नदी को मारा था तब से सात दिन हो चुके थे।

मेंढकों का आक्रमण
यीशु मसीह के पवित्र वचन | पवित्र बाइबल वचन, पवित्र बाइबल नया नियम पुस्तक
निर्गमन 7
8 तब यहोवा ने फिर मूसा से कहा, "फ़िरौन के पास जाकर कह, 'यहोवा तुझ से इस प्रकार कहता है : मेरी प्रजा के लोगों को जाने दे जिससे वे मेरी उपासना करें। 2 परन्तु यदि उन्हें जाने न देगा तो सुन, मैं मेंढक भेजकर तेरे सारे देश को हानि पहुँचानेवाला हूँ। 3 और नील नदी मेंढकों से भर जाएगी, और वे तेरे भवन में, और तेरे बिछौने पर, और तेरे कर्मचारियों के घरों में, और तेरी प्रजा पर वरन् तेरे तन्दूरों और कठौतियों में भी चढ़ जाएँगे; 4 और तुझ पर, और तेरी प्रजा और तेरे कर्मचारियों, सभों पर मेंढक चढ़ जाएँगे।"

5 फिर यहोवा ने मूसा को आज्ञा दी, “हारून से कह दे कि नदियों, नहरों, और झीलों के ऊपर लाठी के साथ अपना हाथ बढ़ाकर मेंढकों को मित्र देश पर चढ़ा ले आए।" 6 तब हारून ने मिस्र के जलाशयों के ऊपर अपना हाथ बढ़ाया; और मेंढकों ने मिस्र देश पर चढ़कर उसे छा लिया। 7 और जादूगर भी अपने तंत्र- मंत्रों से उसी प्रकार मिस्त्र देश पर मेंढक चढ़ा ले आए।

8 तब फ़िरौन ने मूसा और हारून को बुलवाकर कहा, "यहोवा से विनती करो कि वह मेंढकों को मुझ से और मेरी प्रजा से दूर करे; और मैं इस्राएली लोगों को जाने दूँगा। जिससे वे यहोवा के लिये बलिदान करें।" 9 तब मूसा ने फ़िरौन से कहा, "इतनी बात के लिए तू मुझे आदेश दे कि अब मैं तेरे और तेरे कर्मचारियों, और प्रजा के निमित्त कब विनती करूँ, कि यहोवा तेरे पास से और तेरे घरों में से मेंढकों को दूर करे, और वे केवल नील नदी में पाए जाएँ?" 10 उसने कहा, "कल।" उसने कहा, "तेरे वचन के अनुसार होगा, जिससे तुझे यह ज्ञात हो जाए कि हमारे परमेश्वर यहोवा के तुल्य कोई दूसरा नहीं है। 11 और मेंढक तेरे पास से और तेरे घरों में से और तेरे कर्मचारियों और प्रजा के पास से दूर होकर केवल नदी में रहेंगे।" 12 तब मूसा और हारून फ़िरौन के पास से निकल गए; और मूसा ने उन मेंढकों के विषय, यहोवा की दोहाई दी जो उसने फ़िरौन पर भेजे थे। 13 और यहोवा ने मूसा के कहने के अनुसार किया; और मेंढक घरों, आँगनों, और खेतों में मर गए। 14 और लोगों ने इकट्ठा करके उनके ढेर लगा दिए, और सारा देश दुर्गन्ध से भर गया। 15 परन्तु जब फ़िरौन ने देखा कि अब आराम मिला है तब यहोवा के कहने के अनुसार उसने फिर अपने मन को कठोर किया, और उनकी न सुनी।

कुटकियों के झुण्डक प्रकार

16 फिर यहोवा ने मूसा से कहा, "हारून को आज्ञा दे, 'तू अपनी लाठी बढ़ाकर भूमि की धूल पर मार, जिससे वह मित्र देश भर में कुटकियाँ बन जाएँ" ।" 17 और उन्होंने वैसा ही किया; अर्थात् हारून ने लाठी को ले हाथ बढ़ाकर भूमि की धूल पर मारा, तब मनुष्य और पशु दोनों पर कुटकियाँ हो गईं, वरन् सारे मिस्र देश में भूमि की धूल कुटकियाँ बन गईं। 18 तब जादूगरों ने चाहा कि अपने तंत्र-मत्रों के बल से हम भी कुटकियाँ ले आएँ, परन्तु यह उनसे न हो सका। इस प्रकार मनुष्यों और पशुओं दोनों पर कुटकियाँ बनी ही रहीं। 19 तब जादूगरों ने फ़िरौन से कहा, "यह तो परमेश्वर के हाथ का काम है।"* तौभी यहोवा के कहने के अनुसार फ़िरौन का मन कठोर होता गया, और उसने मूसा और हारून की बात न मानी।'

Holy Bible Hindi Fast

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ