निर्गमन नाम का अर्थ 'प्रस्थान करना' या 'चले जाना' है। यह इस्राएल के इतिहास की प्रमुख घटना को दर्शाता है, जिसका वर्णन इस पुस्तक में मिलता है अर्थात् इस्राएली लोगों का मिस्र से, जहाँ वे दास थे, प्रस्थान करना। इस पुस्तक के तीन मुख्य भाग हैं: (1) इस्राएली लोगों का दासत्व से छुटकारा पाना और सीने पर्वत तक यात्रा करना। (2) सीने पर्वत पर परमेश्वर का अपने लोगों से वाचा बाँधना, जिसके द्वारा उन्हें जीवन व्यतीत करने के नैतिक, सामाजिक और धार्मिक नियम प्राप्त हुए। (3) इस्राएली लोगों के लिये आराधना करने के स्थान को निर्मित और सुसज्जित करना, और याजकों और परमेश्वर की आराधना से सम्बन्धित नियमों को प्राप्त करना। Bible Vachan
मुख्यतः, इस पुस्तक में यह वर्णित है कि परमेश्वर ने क्या किया, जैसा कि उसने अपने लोगों को दासत्व से छुड़ाया और भविष्य की आशा के लिये एक जाति के रूप में उन्हें संगठित किया। इस पुस्तक का प्रमुख मानव पात्र मूसा है, जिसे परमेश्वर ने अपने लोगों को मिस्र से निकाल ले जाने के लिए चुना था। इस पुस्तक का सुप्रसिद्ध भाग 20 वें अध्याय में दी गई दस- आज्ञाओं की सूची है। (Holy Bible Hindi Fast)
0 टिप्पणियाँ